उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। अपने हुनर के बलबूते वह हर मुकाम को हासिल कर लेती हैं। आए दिन हम आपको राज्य की होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य की ऐसी ही प्रतिभावान बेटियों बारे में बताने जा रहे हैं जिनका चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। बेटियों की इस कामयाबी से जहां परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है तो वहीं विद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों के चयन पर खुशी जताई है।
बता दें, टिहरी गढ़वाल की दो बेटी दिव्यांशी बिष्ट और अनीशा शाही का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। दिव्यांशी बिष्ट और अनीशा शाही श्री कफ्फू सिंह चौहान रा० इ० का० उप्पू की छात्रा है। दोनों छात्रा कक्षा 9 और 10 में पढ़ती है।
बताते चलें कि विज्ञान के प्रति बच्चों की ललक बढ़ाने और नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष इंस्पायर अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड के लिए उत्तराखण्ड राज्य में 1696 बच्चों का इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ है। इंस्पायर अवार्ड के लिए कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थी जो विज्ञान विषय के प्रति रुचि रखते हों, उन से उनका प्रोजेक्ट मांगा जाता है। इस प्रोजेक्ट को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना पर अपलोड किया जाता है। इसके बाद बेहतर प्रोजेक्ट का चयन होता है। चुने जाने वाले विद्यार्थियों को मॉडल और अन्य वैज्ञानिक आविष्कारों के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। वहीं, चयन होने पर सरकार की ओर से उसके खाते में 10 हजार रुपये और श्रेष्ठ 60 आइडिया को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित कर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाता है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : इंस्पायर अवार्ड के लिए 42 छात्रों का चयन