उत्तर नारी डेस्क
➡️ क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत के.वी. स्कूल श्रीनगर में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हए यातायात नियमों/कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही छात्र-छात्राओं की यातायात जागरूकता से सम्बन्धित पेंटिग प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सुगम व सुरक्षित यातायात के दृश्यों को पेंटिंग में प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरूष्कृत भी किया गया।
➡️ क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चालकों को नियंत्रित गति में ही वाहन चलाने, तीखे मोड़ों पर हॉर्न का प्रयोग करने, मोड़ों पर ओवर टेक न करने, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, नशा करके गाड़ी ना चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारियों द्वारा यात्रा न करने व सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिये जागरूक किया गया।
➡️ यातायात निरीक्षक शिव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वर्तमान में कोहरे के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लागाने हेतु पुलिस टीम द्वारा कॉमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर व यातायात जागरूकता सम्बन्धी पोस्टर व पम्पलेट चस्पा किये गये। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक करते हुये यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं बचाव के उपाय के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 1 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार