Uttarnari header

uttarnari

फर्जी भूस्वामी बनकर जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार पुलिस ने पहचान बदलकर स्वयं को भू स्वामी बता कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर कई बीघा जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले सक्रिय गैंग का पर्दाफाश किया है। इस मामले में 2 शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, यह गिरोह देहात/खादर क्षेत्र मे ऐसी जमीनो की तलाश करता है जिनका कोई वारिस ना हो। उसके बाद जमीनो के पूर्व वारिसों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनके नामो के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर स्वंय को जमीन का वारिस बताकर सीधे सादे लोगो को सस्ती जमीन बेच देते थे। इनके खिलाफ सोमती पत्नी राजेश कुमार निवासी लक्सर द्वारा दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर कोतवाली लक्सर में सुरेश चंद पुत्र खड़क सिंह निवासी- कौशलपुर जिला मैनपुरी उ०प्र० हाल निवासी रघुनाथपुर बालावाली थाना खानपुर तथा नरेन्द्र पुत्र डूलीचंद निवासी नई मण्डी मुजफ्फरनगर उ०प्र० के विरूद्ध तत्काल गंभीर धाराओं 420,419,465,467,468,471 भादवि में नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम के लिए अभियुक्तों की तलाश करना अपने आप में एक बडी चुनौती थी।लगातार पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास जारी रख सीसीटीवी फुटेज चेक कर व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तों की तलाश करने पर आखिरकार सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम द्वारा महेन्द्र सिंह पुत्र बदलू निवासी- जीवनपुरी रामराज थाना रामराज जिला मुज्जफरनगर उ०प्र०( फर्जी नाम नरेन्द्र) व चांदपाल पुत्र फरमा निवासी- कलसिया थाना खानपुर हरिद्वार (फर्जी नाम सुरेश) को आज दिनांक-08.01.2023 को दबोचने में कामयाबी हासिल की। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया गया है जिनकी तलाश अभी जारी है।

यह भी पढ़ें - साइबर सैल ने ठगी का शिकार हुए व्यक्ति की रकम लौटाई


Comments