उत्तर नारी डेस्क
किच्छा, नगर में वायरल एक आडियो पूरे बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो के अनुसार किच्छा मेन मार्केट में स्थित एक स्वीट हाउस दुकान स्वामी को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकाया जा रहा है तथा स्वीट हाउस स्वामी को उसकी दुकान के काउण्टर को पीछे हटाने को लेकर हड़काया जा रहा है। वही स्वीट हाउस स्वामी द्वारा जब हड़काने वाले व्यक्ति से उसका परिचय मांगा जाता है तो वह अज्ञात व्यक्ति खुद को किच्छा कोतवाली का एस एस आई बताता है।
वही नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोगों का अनुमान है कि सम्भवत: कोतवाली पुलिस का एस एस आई बताकर व्यापारी को हड़काने वाले व्यक्ति की आवाज किच्छा प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के एक पदाधिकारी की है जो किच्छा कोतवाली का एस एस आई बनकर स्वीट हाउस स्वामी की हड़काई लगा रहा है। वहीं स्वीट हाउस स्वामी का कहना है कि वह नगर का पुराना और सम्मानित दुकानदार है वह जल्द ही इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास जायेंगे।
लेकिन वायरल ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते है। उत्तरी नारी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो के आधार पर लिखी गईं है।
यह भी पढ़ें - घने कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने उठाए एहतियातन कदम, वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप