Uttarnari header

uttarnari

यदि जल्द गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो चीनी मिल करायेंगे बन्द- डॉ० उपाध्याय

उत्तर नारी डेस्क


किच्छा : उत्तराखण्ड के किच्छा चीनी मिल ने 30 नवंबर 2022 तक के गन्ने का किसानो को भुगतान कर दिया है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। किच्छा चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों का 30 नवंबर से आगे का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। 30 नवंबर 2022 तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है।

समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है। वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि पूरे उत्तराखण्ड में चीनी मिलों पर किसानों का लगभग 6००करोड़ रु० का भुगतान बकाया है। वहीं किच्छा चीनी मिल पर लगभग 55 करोड़ रु० का भुगतान बकाया है। यदि ऐसा ही रहा तो किसान चीनी मिलों को बन्द करने को बाध्य होंगे।

Comments