उत्तर नारी डेस्क
नशा मुक्त होगा चमोली हमारा अभियान को सफल बनाते हुये पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में थाना गोपेश्वर व एसओजी चमोली द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए दिनांक 9/01/2023 को संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के दौरान मंदिर मार्ग पठियालधार रोड गोपेश्वर के निकट दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दिए जिनसे पूछताछ एवं चैकिंग की गयी तो उनके कब्जे से 2 किलो 470 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिसकी कीमत लगभग रू0 2,00000 (दो लाख रूपये) आंकी जा रही है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0- 01/2023, धारा 8/20 NDPS Act बनाम रणजीत कुमार एवं मु.अ.संख्या 02/2023 धारा 8/20 NDPS Act बनाम सुरेंद्र कुमार पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्तगण-
1- रंजीत कुमार पुत्र धरमू राम
निवासी- ग्राम पाणा पटवारी क्षेत्र गौणा थाना- चमोली, उम्र- 28 वर्ष।
बरामद मालः- 1 किलो 450 ग्राम अवैध चरस।
2- सुरेन्द्र कुमार पुत्र कमला राम निवासी- ग्राम पाणा पटवारी क्षेत्र गौणा थाना- चमोली, उम्र- 22 वर्ष।
बरामद मालः- 1 किलो 20 ग्राम अवैध चरस।
बरामद चरस की कुल कीमत लगभग रू0 2,00000 ( दो लाख रूपये)
अपराध का तरीका-
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा आस-पास के गांवों से छोटी-छोटी मात्रा में चरस इकट्ठा कर मैदानी क्षेत्रों में ट्रकों के माध्यम से भेजी जाती है, व स्वयं भी गोपेश्वर में मंदिर मार्ग में किराए पर कमरा लेकर कालेज के छात्रों को छोटी-छोटी मात्रा में चरस बेची जाती है।
यह भी पढ़ें - CS ने जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति को लेकर की बैठक, लिए महत्वपूर्ण निर्णय