Uttarnari header

uttarnari

जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन को समर्थकों का अपार समर्थन

उत्तर नारी डेस्क


जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के वार्षिक चुनाव के लिए जिला कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के नामांकन के बाद बार चुनाव प्रचार में तेजी आ चुकी है। बार एसोसिएशन चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर उतरे वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन और उनके समर्थकों द्वारा बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सीनियर एवं जूनियर अधिवक्ताओं के साथ सम्पर्क कर लगातार बैठके कर रणनीति बनायी जा रही हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन ने कहा कि वह प्राथमिकता के साथ बार एसोसिएशन की मजबूती तथा अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करेंगे। उन्हे लगातार अधिवक्ताओं का समर्थन और सहयोग मिल रहा है। वहीं सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ शाहिद हुसैन को अपना समर्थन देते हुए उन्हे एकतरफा जीत दिलाने का भरोसा जताया है।

Comments