उत्तर नारी डेस्क
जिला बार एसोसिएशन रुद्रपुर के वार्षिक चुनाव के लिए जिला कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के नामांकन के बाद बार चुनाव प्रचार में तेजी आ चुकी है। बार एसोसिएशन चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर उतरे वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन और उनके समर्थकों द्वारा बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सीनियर एवं जूनियर अधिवक्ताओं के साथ सम्पर्क कर लगातार बैठके कर रणनीति बनायी जा रही हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता शाहिद हुसैन ने कहा कि वह प्राथमिकता के साथ बार एसोसिएशन की मजबूती तथा अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करेंगे। उन्हे लगातार अधिवक्ताओं का समर्थन और सहयोग मिल रहा है। वहीं सीनियर और जूनियर अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ शाहिद हुसैन को अपना समर्थन देते हुए उन्हे एकतरफा जीत दिलाने का भरोसा जताया है।