Uttarnari header

uttarnari

किच्छा : श्री गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व को धूम धाम से मनाया गया

उत्तर नारी डेस्क 


किच्छा गुरुनानक दरबार आवास विकास में सिख धर्म के दसवे गुरु श्री गुरु गोविन्द सिँह के प्रकाश पर्व धूम धाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के प्रतिनिधि गौरव बेहड ने गुरद्वारे में माथा टेका वा और उपस्थित सभी संगत को गुरु पर्व क़ी हार्दिक शुभकामनायें दी और गुरुद्वारा प्रबंधको क़ी मांग पर 5 लाख रुपये विधायक निधि से गुरूद्वारे के निर्माण हेतु देने क़ी घोषणा क़ी और प्रबंधको ने इस उपलक्ष में गुरु घर के प्यार के रूप में गौरव बेहड को स्मृति देकर मान दिया। गौरव बेहड ने कहा की विधायक निजी काम से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए उनके आदेश पर उनके स्थान पर उन्हें रहने का शोभाग्य प्राप्त हुआ है, वे गुरुद्वारा प्रबंधक का मान देने के लिए धन्यवाद दिया और सफल आयोजन की बधाई दी इस अफसर पर गुरु का लंगर अटूट वार्ताया गया। 

इस अवसर पर सरवन सिँह, अवतार सिँह, सतपाल सिँह कक्कूड, हरजीत कपूर, डिम्पल सिंह, प्रीतम सिँह मककड़,ओमप्रकाश दुआ, दलजीत कक्कड़, लवली कक्कड़, चन्दन पांडे,बलविंदर सिँह डिम्पल, दीप हँसपाल,अंग्रेज सिँह आदि लोग उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड: लेह लद्दाख में ITBP जवान की मौत, जय हिन्द

Comments