उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : उत्तराखण्ड के किच्छा चीनी मिल ने 30 नवंबर 2022 तक के गन्ने का किसानो को भुगतान कर दिया है। तमाम किसानों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का आभार जताया है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने बताया किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। किच्छा चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों का 30 नवंबर से आगे का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। 30 नवंबर 2022 तक का भुगतान गन्ना समितियों को भेज दिया गया है। समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है।अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने कहा कि किसानों से ताजा अगोला रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की, जिससे चीनी मिल अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रख सके।
यह भी पढ़ें - किच्छा टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित