Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : AHTU ने खोये हुए बालक को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तर नारी डेस्क 


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता एवं Victim Oriented Policing के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज दिनांक 12.01.2023 को ए0एच0टी0यू0 कोटद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि एक बालक लावारिश हालात में पटेल मार्ग चौराहा कोटद्वार पर सब्जी की दुकान के पास रो रहा है। सूचना पर ए0एच0टी0यू टीम तत्काल मौके पर पहुँची और बालक को अपनेपन का अहसास दिलाकर बालक को प्यार से गोद में उठाकर ए0एच0टी0यू0 कोटद्वार शाखा लाकर परिजनों के सम्बन्ध से पूछताछ की गई तो बालक केवल अपना नाम अरहान तथा अपने मामू की शादी में आना बता रहा था। 

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बालक का फोटो खींचकर, तलाश करते हुये गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट कोटद्वार के पास पहुँचे तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि दो महिलायें किसी की तलाश करते हुये परेशान नजर आ रही थी। पुलिस टीम ने उनके पास जाकर परेशानी का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि मेरा नाम नसीमा बानो है, हम कोटद्वार शादी में आए हुए थे, रास्ते में अचानक उनका पोता कहीं खो गया है। हम लोग काफी समय से उसकी तलाश कर रहे हैं। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा फोन के माध्यम से बालक की दादी को बालक का फोटो दिखाया गया तो बालक की दादी व अन्य परिजनों ने बालक को पहचानकर बताया कि यह ही हमारा पोता मोहम्मद अरहान है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बालक के परिजनों को ए0एच0टी0यू0 कार्यालय लाकर बालक को सीडब्लूसी के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही  कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा किये गये नेक कार्य की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीमः-

• अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह 

• आरक्षी मुकेश कुमार 

• आरक्षी सतपाल शर्मा

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मोबाइल छीनकर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार


Comments