Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का विधानसभा अध्यक्षा ने किया उद्घाटन

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार के शशिधर भट्ट स्टेडियम में आज 20 जनवरी से राज्य स्तरीय अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ हो गई है। जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्षा व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूड़ी ने किया। प्रतियोगिता में कोटद्वार और आसपास की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों, कोच एवं आयोजन कर्ताओं को बधाई दी। 

विधानसभा अध्यक्षा ने खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शरीर का समग्र विकास होता है और खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना भी बढ़ती है। खिलाड़ियों के लिए उचित और बेहतर सुविधाएं स्टेडियम में मौजूद हो, इसके लिए विधानसभा अध्यक्षा ने क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए दो सीमेंटेड पिच जाली कवर के साथ, बैडमिंटन हॉल में फॉल्स सीलिंग एवं रंगाई पुताई का कार्य, जिम हॉल का नवीनीकरण एवं नए उपकरण उपलब्ध करवाने, गेस्ट रूम की मरम्मत, चार हाई मास्क लाइट, स्टेडियम की सुरक्षा दीवार में c-type फेंसिंग का कार्य कराए जाने की घोषणा की। वहीं, विधानसभा अध्यक्षा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।  

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : युवती के साथ ऑनलाइन ठगी, कंपनी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत


Comments