उत्तर नारी डेस्क
आज शहीद मुकेश बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 06 के फाइनल मुकाबला बेला अमी सलून और ऑल राउंडर सेवन के बीच खेला गया। जिसमें Bas ग्रास्टन गंज की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजर की 63 रनों की पारी की बदोलत12 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑल राउंडर 7 की टीम ने पावर प्ले में धीमी शुरूवात करते हुए 4 ओवर में 24 run बनाए लेकिन फिर कप्तान बिन्नी और कुलदीप ने तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी करके मुकाबले में वापसी की।
अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में बेला अमी सैलून की टीम 9 रनों से मुकाबला जीतने में कामयाब हुई। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज,उदमान खिलाड़ी एवं मैन ऑफ द सीरीज क्रमशः विनय केष्टवाल, शोएब, सोनू और मेजर रहे। आयोजक तरुण ईस्टवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन रेणुका गुसाईं गिरिराज सिंह रावत, महावीर बिष्ट द्वारा किया गया एवं पुरस्कार एवं नगदी समाज सेवक विरेंद्र रावत, हरी सिंह पुंडीर,आशुतोष, सिद्धार्थ कोटनाला, अमित अग्रवाल द्वारा दी गई।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : रंगाई पुताई करने वाला ही निकला गर्ल्स हॉस्टल का चोर