उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने बीते दिन कोटद्वार के सनेह क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ीढाक में रात्रि चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने लोगों की जन समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
बता दें, चौपाल के दौरान डीएम के सामने ग्रामीणों ने सिंचाई नहरों की सफाई, विद्युत सप्लाई, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा से संबंधित अपनी शिकायतें खुलकर रखी। जिसके बाद डीएम ने सिंचाई विभाग को बरसात से पूर्व सिंचाई नहरों की साफ-सफाई तथा क्षतिग्रस्त नहरों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोटडीढाक में शौचालय बनवाने के लिए नगर निगम तथा पेयजल विभाग को पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। वहीं, ग्रामीणों ने बिजली की बार-बार कटौती होने और संबंधित लाइनमैन द्वारा समय पर लाइट ठीक नहीं करने की शिकायत की। डीएम ने लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए एसडीओ विद्युत को संबंधित लाइनमैन के वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि लालपानी स्थित अस्पताल के सुधारीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को विभिन्न कार्यों की गुणवत्ता के जांच करने के निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का विधानसभा अध्यक्षा ने किया उद्घाटन