उत्तर नारी डेस्क
लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के निकट शिवपुर गांव में आम आंवला के बगीचे में एक गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी अनुसार वन विभाग कोटद्वार रेंज को दोपहर सूचना मिली की कोटद्वार शिवपुर वार्ड 18 में शिखर जोशी के आम आंवले के बगीचे में एक गुलदार का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना मिलने पर लैंसडाउन वन प्रभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
लैंसडाउन वन प्रभाग व कोटद्वार रेंज के उच्च वन अधिकारी व डाक्टर की एक टीम मौके पर पहुंची और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर जांच की गई। वहीं इस संबंध में वन विभाग के रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने बताया की प्रथम दृष्टया मादा गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में होना लग रहा है। फ़िलहाल डाक्टरों की टीम द्वारा मादा गुलदार का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी का पता लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका, जांच में जुटी STF