उत्तर नारी डेस्क

जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के आदेशानुसार शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार निर्देशन में दिनांक 12.01.2022 को यातायात कार्यालय कोटद्वार एवं कोतवाली श्रीनगर परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में गणेश लाल कोहली पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार, उप संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार, यातायात निरीक्षक शिव कुमार एवं श्रीनगर में निरीक्षक हरिओम राज चौहान, यातायात उपनिरीक्षक नीरज शर्मा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजनमानस, व्यापारियों एवं वाहन चालकों को बताया कि यातायात नियमों का पालन ना करने पर बीते दिनों कई लोग सड़क दुर्घटनाओ का शिकार हुए हैं जिससे ना जाने कितने ही परिवारों के चिराग बुझ जाते हैं।
अतः हमें विशेष रुप से दो पहिया वाहन का प्रयोग करते समय हेलमेट एवं चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य रूप से करना चाहिए। तेज गति के साथ खतरनाक ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए साथ ही अपने नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं देना चाहिए। इससे ना सिर्फ हम स्वयं सड़क दुर्घटनाओं से बचे रहते हैं बल्कि समाज को भी एक सुरक्षित यातायात मुहैया कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
यह भी पढ़ें - जोशीमठ त्रासदी को लेकर सरकार ने उठाए ये कदम, पढ़ें