Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : MLA ऋतू खंडूरी भूषण ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


आज ऋतू खंडूरी भूषण ने विधानसभा भवन के अपने कार्यालय कक्ष में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की जहां बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कोटद्वार के चौमुखी विकास के लिए नगर में एक इनडोर स्टेडियम के निर्माण की व्यवस्था के लिए खेल विभाग को निर्देशित किया गया। इसी के साथ चार धाम यात्रा के लिए कोटद्वार से हेली सेवा प्रारंभ करने की दिशा में एक हेलीपैड के निर्माण का आदेश भी उप जिलाधिकारी को दिया।

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने पानी की जर्जर हो चुकीं पाइप लाइन की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए, जल संस्थान को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही कोटद्वार चेक पोस्ट से बी एल रोड मोटर मार्ग की मरम्मत का काम भी विधानसभा अध्यक्ष का एक प्रमुख विषय रहा। जिसके लिए उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य कराने का आदेश दिया। उधर शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में कौडिया, सिद्धबली मंदिर आदि रमणीक स्थानों का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया। साथ ही नगर की जनता की लंबे समय से चली आ रही एक प्रमुख मांग, बस अड्डे के विषय में भी विधानसभा अध्यक्ष ने परिवहन विभाग को जल्द ही स्थान को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें - CM धामी की कैबिनेट मीटिंग हुई ख़त्म, लिए गए ये 10 बड़े फैसले



Comments