उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की गिनती देश के शांत राज्यों में की जाती है। इसके बावजूद यह भी सच है कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है। अपराध के बढ़ते मामले प्रदेश की छवि को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे है। अब ख़बर पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र से है। जहां मुख्य डाकघर से एक चोर ने एक खाता धारक महिला के बैग से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए है।
जानकारी अनुसार, सोमवार सुबह करीब 11 बजे बालासौड़ निवासी सुमनलता रावत बदरीनाथ मार्ग स्थित मुख्य डाकघर से पैसे निकालने के लिए पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि अपने खाते से उन्होंने पांच लाख रुपये निकाले। कुछ देर बाद जब उनकी नजर कंधे पर लटके बैग की खुली चेन पर पड़ी। तो शक होने पर उन्होंने बैग में रखे रुपयों को गिना तो उसमें डेढ़ लाख कम निकले। इस बात की जानकारी जब महिला को लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन भी किया गया है।
यह भी पढ़ें - G-20 समिट को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, ये दिए निर्देश