Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार की सोनाली बिष्ट बनीं वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर

उत्तर नारी डेस्क

आसमान की उड़ान पर उत्तराखण्ड की एक और बेटी निकल गई है। अपने सपनों की उड़ान पूरी कर वो वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गई हैं। उत्तराखण्ड और पूरे देश के लिए ये गर्व का दिन है। बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की होनहार बेटी सोनाली बिष्ट ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। सोनाली की सफलता पर परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है। 

बता दें, मूल रूप से पौड़ी निवासी सोनाली बिष्ट का परिवार कोटद्वार नगर के कोटडीढांग, सनेहमल्ली क्षेत्र में रह रहा है। वह एक सैनिक परिवार से तालुकात रखते हैं। सोनाली बिष्ट के पिता हसवंत सिंह बिष्ट भी ऑनरेरी कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हैं और माँ ममता बिष्ट गृहणी हैं। सोनाली बिष्ट के नाना और दादाजी सैनिक परिवार से संबंधित रखते हैं। उनके दादा भोपाल सिंह सेना में सूबेदार रह चुके थे, तो नाना भी मोहन सिंह सेना में सूबेदार पद पर रह चुके हैं। बड़े भाई वर्तमान में 8th ग्रेडिनियर अलवर राजस्थान में कैप्टन के पद पर तैनात है। छोटी बहन सिमरन देहरादून में MBA की अंतिम वर्ष की विद्यार्थी हैं। उत्तर नारी टीम की तरफ से सोनाली बिष्ट को ढेर सारी शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : गणतंत्र दिवस पर निकली देवभूमि की मानसखण्ड झाँकी को मिला प्रथम स्थान


Comments