Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : GIC कण्वघाटी में NSS का विशेष शिविर आयोजित

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिन सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी का विशेष शिविर के द्वितीय दिन के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रोशन लाल कुकरेती, रामभरोषा कण्डवाल, जिला समन्वयक परितोष रावत, जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला जी उपस्थित रहे। बतौर मुख्य वक्ता गेप्स के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन एवम् आदर्श चरित्र के बल पर ही भारत को आदर्श राष्ट्र बनाया जा सकता है। इस अवसर पर कंडवाल ने छात्र छात्राओं को देव भूमि नशा मुक्त हो कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्पित किया। वहीं, रोशन लाल कुकरेती ने बच्चो में आत्म विश्वास की भावना बढ़ाने की बात कही, मनमोहन काला ने कहा कि कुछ बनाने से पहले एक अच्छा इंसान बनना निहायत जरूरी है, जगत सिंह नेगी ने स्कूल के प्रधानाचार्य एवम् गुरुजनों के प्रति शिविर में आमन्त्रित करने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की।

इस अवसर पर देव भूमि उत्कर्ष सेवा समिति के संयोजक एवम् गेप्स संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती की प्रतिष्ठा में स्वरचित कविता भेंट की। प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने सभी सम्मानित आगंतुकों महानुभावों का आभार व्यक्त किया। जिला समन्वयक एन 0एस एस परितोष रावत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बारे में सविस्तार से राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में आकर पूरे विस्तार चर्चा करके बताया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने सात दिवसीय विशेष शिविर के बारे बताया। सम्पूर्ण कार्य का संचालन उमेश कुमार द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें - एडवोकेट रोहित डंडरियाल व उपान्त डबराल द्वारा अभद्र वेब कंटेंट को रोकने हेतु उठाया गया कदम


Comments