Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्टील क्वालिटी कण्ट्रोल की दो दिवसीय कार्यशाला प्रारम्भ

उत्तर नारी डेस्क

भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा कोटद्वार में दो दिवसीय कैप्सूल कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें राज्य के कई स्टील कारोबारियों ने प्रतिभाग किया। बता दें, भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा समय समय पर स्टील की गुणवत्ता को लेकर स्टील कारोबारियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। जिससे की कारोबारी स्टील गुणवत्ता के मानको को जान सके और अच्छी गुणवत्ता के साथ काम कर सके। 

भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा कोटद्वार स्थित होटल मिक्स ग्रैंड में स्टील उत्पादकों के लिए दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड के सभी स्टील उत्पादक शामिल हुए। स्टील उत्पादों के मानकों के बारे में BIS एक्ट के बारे में, गाइडलाइंस के बारे में बताया गया। साथ ही उत्पादकों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। वहीं, कार्यक्रम में वैज्ञानिक सी नीलम सिंह, वैज्ञानिक सी मोहित प्रभात, वरिष्ठ निदेशक एवं प्रमुख सुधीर विश्नोई, एसपीओ सरिता त्रिपाठी और गौरव जोशी, नीरज आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : यू-ट्यबू पर पार्ट टाइम जॉब सर्च करना पड़ा महंगा, पढ़ें


Comments