उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल ज़िले के कोटद्वार क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आ रही है। यहां आज मंगलवार सुबह मवकोट के जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, भाबर क्षेत्र की कलालघाटी की रहने वाली 53 वर्षीय गीता देवी मंगलवार सुबह मवकोट के जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी। जब महिला चारा पत्ती तोड़ने लगी तो वहां लटकी बिजली के तार की चपेट में वे आ गई। जिसके बाद ग्रामीण आनन- फानन महिला को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही बरतते हुए समय पर उपचार नहीं करने का आरोप लगाया। परिजनों का यह भी आरोप है कि 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची थी।
यह भी पढ़ें - अनियंत्रित होकर खाई में गिरी अल्टो कार, तीन की मौत