उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आया है। जहां एक मजदूर की कंटेनर ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत गोरा पड़ाव के पास घटित हुआ है। हादसे के दौरान नेपाली मजदूर विजय कुमार हल्द्वानी लालकुआं हाईवे गोरा पड़ाव के पास किनारे में बैठा हुआ था। तभी अनियंत्रित कंटेनर मजदूर के ऊपर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक कंटेनर सहित वहां से फरार हो गया है। पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें, हादसे का शिकार व्यक्ति विजय कुमार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। वो यहां गोरा पड़ाव पर जेसीबी मशीन परिचालक का काम करता था। दुर्घटना की सूचना विजय कुमार के परिजनों को दे दी गई है।
यह भी पढ़ें - किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

