Uttarnari header

हरिद्वार पुलिस की बारीक तफ्तीश ने 'हत्या' के मुकदमे को 'आत्महत्या' सिद्ध करके, बेकसूरों को कत्ल की सजा से बचाया

उत्तर नारी डेस्क 


हरिद्वार पुलिस की बारीक तफ्तीश ने 'हत्या' के मुकदमे को 'आत्महत्या' सिद्ध करके, बेकसूरों को कत्ल की सजा से बचाया। दरअसल, 10 जनवरी को थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बालेकी यूसूफपुर में गन्ने के खेत में गोली मारकर हत्या सम्बन्धित सनसनीखेज प्रकरण की गुत्थी को हरिद्वार पुलिस ने सुलझाया। पुत्र द्वारा आत्महत्या करने पर उक्त पिता द्वारा ही घबराकर बदनामी के डर से मृतक के हाथ से तमन्चा निकाल कर खेत में फेंक दिया था। प्रेमिका से शादी न होने के चलते युवक ने ही की थी आत्महत्या। 

19 जनवरी को पुलिस टीम ने मृतक के पिता द्वारा बताये स्थान गन्ने के खेत में वादी व परिजनों के साथ जाकर आस-पास गन्ने के ढेर के अन्दर से घटना में प्रयुक्त अवैध तमन्चा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद कर लिया गया हैं।


Comments