Uttarnari header

uttarnari

सांसद तीरथ सिंह रावत ने की दिशा की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विकासभवन सभागार पौड़ी में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की। जहां बैठक में केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही सभी योजनाओं को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा पर पूर्ण करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। 

इसके साथ ही सांसद ने केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास, पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, वैकल्पिक ऊर्जा आदि योजनाओं की विस्तार से प्रगति समीक्षा की। जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मा0 सांसद ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही समाज कल्याण अधिकारी को रोस्टर के हिसाब से ब्लॉकवार अधिकारी बैठाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गोल्डी और भड्डू गैंग का फरार आरोपी गिरफ्तार

Comments