उत्तर नारी डेस्क
जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के गंगा भोगपुर क्षेत्र स्थित वनंत्रा रिसोर्ट में कार्यरत 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी बीते 18 सितंबर को रहस्यमय तरीके से गुमशुदा हो गई थी। जिसके बाद 24 सितंबर को अंकिता का शव चीला बैराज में मिला। शव मिलने के बाद अंकिता के माता पिता ने वनंत्रा रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित, सौरभ को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया।
वहीं कोटद्वार जिला न्यायालय में तीनों अभियुक्तों के हत्या काण्ड का सत्य जानने के लिए नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट की अनुमति मांगी थी। साथ ही नार्को टेस्ट को लेकर जो सुनवाई होनी थी। वह फ़िलहाल 3 जनवरी तक टल गई थी। जबकि मुल्जिमो की ओर से लिखित स्वीकृति मिल गयी थी। लेकिन तीनो मुल्जिमो ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौखिक रूप से आने के लिया मना कर दिया था। वहीं अब 3 जनवरी को तीनों पक्षों की बहस में नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट के लिए 5 जनवरी की तारिख नियत की गई। लेकिन आज भी अभियोग पक्ष की तरफ से समय मांगा गया जिसमें नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट के आदेश की तारिख 10 जनवरी को मुकर्रर की गई है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार में हाथियों का आंतक, मचा रहे उत्पात