उत्तर नारी डेस्क
vमुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नैतृत्व में श्रीनगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग आज दिनांक 06.01.2023 को अभियुक्त सौरभ नोटियाल को वाहन संख्या AF (इर्टिगा) में 04 पेटी 09 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना श्रीनगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ 0सं0-01/2023, धारा- 60(1)(क)/72 (2) आबकारी अधिनियम
अभियुक्त का नाम पताः-
• सौरभ नोटियाल (उम्र-25 वर्ष) पुत्र मनोज नोटियाल, निवासी ग्राम-पाली, थाना-उखीमठ, जनपद रूद्रप्रयाग।
बरामद मालः-
• 04 पेटी 09 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब
• वाहन कार इर्टिगा संख्या संख्या AF
पुलिस टीमः-
1. उप निरीक्षक श्री अजय कुमार
2. मुख्य आरक्षी दीपक मेवाड़
3. मुख्य आरक्षी माजिद खान
4. हो0गा0 बृजमोहन
5. हो0गा0 वीरेन्द्र सिंह
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार