Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : 9 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। नशा तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये सूचना तन्त्र को मजबूत कर युवाओं को नशे के भँवर में फंसाने वालों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जा रहा हैः-

हाल ही में उत्तराखण्ड शासन द्वारा कई राजस्व क्षेत्रों के गाँवो को रेगुलर पुलिस में सम्मिलित किया गया है, जिसमें परसुण्डाखाल क्षेत्र भी अब थाना पौड़ी में सम्मिलित हुआ है। पौड़ी पुलिस द्वारा राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में सम्मिलित क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहते हुये प्रभावी गश्त एवं चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, प्रेमलाल टम्टा क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी के पर्यवेक्षण, गोविन्द कुमार प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.01.2023 को दौराने चैकिंग अभियुक्त मेहताब सिंह उर्फ महतू लाला एवं अभियुक्त मेहरबान सिंह को परसुण्डाखाल के पास से वाहन संख्या UK08K-9578 (वैगनआर कार) में 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली पौड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त  के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पौड़ी पुलिस द्वारा राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस में सम्मलित हुये क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं चैकिंग की कार्यवाही लगातार जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-

यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

अभियुक्तगणों का नाम पताः-

• मेहताब सिंह उर्फ महतू लाला (उम्र-40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दातू सिंह, निवासी-मेहरगांव, पोस्ट परसुंडाखाल, थाना-पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल।

• मेहरबान सिंह (उम्र-40 वर्ष ) पुत्र शिव सिंह, निवासी-मेहरगांव, पोस्ट-परसुंडाखाल, थाना थाना-पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल ।

बरामद मालः-

• 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

• वाहन संख्या UK08K- 9578 वैगनआर कार

यह भी पढ़ें- वर्ष 2023 में इन राशियों पर रहेगी साढ़ेसाती व ढैय्या, जानें उपाय


Comments