उत्तर नारी डेस्क
जनपद में कोई दैवीय आपदा एवं किसी अप्रिय घटना के घटित होने के दौरान जनपद पुलिस तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों के लिये मौके पर पहुँच जाती है, किन्तु जनपद पौड़ी की भौगोलिक परिस्थितियाँ विषम होने के कारण दूरस्थ क्षेत्रों में इस प्रकार की दुर्घटना घटित होने की दशा में तत्काल घटनास्थल पर पहुँच पाना कई बार तत्काल सम्भव नहीं हो पाता है, जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी दैवीय आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु एस.डी.आर.एफ टीम से समन्वय स्थापित कर दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों एवं नवयुवकों को राहत एवं बचाव उपकरणों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में 03.01.2023 को थाना श्रीनगर पुलिस एवं SDRF टीम द्वारा संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव उपकरणों सहित थाना श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धरी, कोटी, मिन्दाण, सिंगोरी एवं जाख में जाकर ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों एवं नव युवकों को किसी भी प्रकार की आपदा एवं दुर्घटना घटित होने पर घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देने, घायलों की सहायता करने, रॉक क्लाइबिंग, रेपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, घायल व्यक्तियों को ऊँचाई वाले स्थानों से सुरक्षित निकलने, भूकम्प के दौरान घायलों को किसी क्षत्रिग्रस्त भवन से सुरक्षित बाहर निकलने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही राहत एवं बचाव के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों की जानकारी दी गयी। उक्त राहत एवं बचाव प्रशिक्षण में 150 से अधिक ग्राम प्रहरियों, ग्रामीणों एवं नव युवकों को प्रशिक्षण दिया गया। उक्त आपदा एवं राहत प्रशिक्षण का कार्यक्रम जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें - बिना समय गंवाये पुलिस ने 2 घंटे के भीतर नाबालिग अपहृता को किया सकुशल बरामद