Uttarnari header

मुस्लिम फंड प्रकरण में पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

मुस्लिम फंड प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने हासिल की बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी सहित 03 अभियुक्त आए पुलिस की गिरफ्त में “बाकी रडार पर”। हजारों आम लोगों की कई साल की जमा की गई पूंजी लेकर फरार हुआ था आरोपी मुस्लिम फंड संस्थापक। 22 जनवरी 2023 को वसीम राव निवासी इब्राहिमपुर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में दिए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर अब्दुर रज्जाक निवासी सराय ज्वालापुर, हरिद्वार के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अब्दुल रज्जाक के बयानों के आधार पर नसीम उर्फ मुन्ना व मशरूर की भी गिरफ्तारी कर ली गई है जिनसे पूछताछ के आधार पर अन्य अभियुक्तों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिनके गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें- UKPSC ने जारी किया संशोधित भर्ती परीक्षा कैलेंडर, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम


Comments