Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने बिछाया गिरफ्तारी का जाल, गिरफ्त में आया एक और नटवर लाल

उत्तर नारी डेस्क 


शरद मिश्रा, नवनीत शुक्ला व राहुल त्रिपाठी ये तीनों भोले-भाले लोगों व बुजुर्गो की एटीएम से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड अपने हाथ में लेकर एक छोटी स्क्रीनिंग डिवाइस स्वाईप मशीनों से एटीएम कार्ड चुपके से स्वाईप कर लेते थे, जिससे एटीएम कार्ड का डाटा स्वाईप मशीन में आ जाता था फिर दिल्ली जाकर एटीएम के क्लोन से भोले भाले लोगों व बुजुर्गों के करीब 05 लाख रुपये निकाल लिए। 

नटवर गैंग---

यह तीनों गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से धोखाधड़ी कर भोले-भाले लोगों व बुजुर्गो की मेहनत की कमाई ठग लिया करते थे। 02 ठग पहले गिरफ्तार हो चुके है। एक ठग राहुल त्रिपाठी को वर्ष 2017 व दूसरा 20 हजार रुपये का इनामी वांटेड नवनीत शुक्ला को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा वर्ष 2022 माँह सितम्बर में गिरफ्तार किया जा चुका था।

अल्मोड़ा पुलिस ने ठग शरद मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल-

SSP ALMORA द्वारा निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी के नेत्तृव में टीम गठित कर मोस्ट वांटेड ईनामी शरद मिश्रा के सम्बन्धित पते पर दबिश/गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। 

नाम बदलकर रहने की चालाकी भी न आई काम, अल्मोड़ा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुचाँने का किया इंतजाम

शरद मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार भेष बदलकर अपनी पहचान छुपाकर स्थान बदल रहा था, पुलिस को चकमा देने के लिए शरद मिश्रा अपना नाम बदलकर शरद सोनी नाम से ज्वैलरी का काम कर  रहा था। 

गिरफ्तार-

शरद मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा निवासी कन्नूपुरराजा पास्ट दत्तौली अंधियारी, थाना मनकापुर, जिला गौड़ा, स०प्र०, हाल सी 239 करावलनगर गली नं0-03 थाना खजूरी खास नई दिल्ली को पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर साईबर  सेल की सहायता से अथक प्रयासों के बाद दिनांक 04.01.2023 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

आपराधिक इतिहास-

(1) FIR NO-89/2017 धारा 420 भादवि व 66 / 66सी आई०टी० एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।

 (2)FIR NO-102 / 2017 धारा 420 भादवि व 06 / 65सी आई०टी० एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।

(3) FIR NO-08/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम शरद मिश्रा कोतवाली अल्मोड़ा।


Comments