उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज देने के लिये प्रतिबद्ध है। जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर नकेल कसने, हिस्ट्रीशीटरों एवं उनके परिचितों/रिस्तेदारों एवं सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों के बारे में पूर्ण जानकारी रखने, हिस्ट्रीशीटरों के आचरण/चाल-चलन एवं आपराधिक गतिविधियों/क्रियाकलापों के आधार पर उन्हें श्रेणीबद्ध करने हिस्ट्रीशीटरों की फाईलों की गहनता से अवलोकन करने, उनकी प्रत्येक गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के उद्देश्य से जनपद के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में आज दिनांक 04.01.2023 को थाना कोटद्वार पर-13, पौड़ी-02, देवप्रयाग एवं थाना सतपुली पर 01-01 (कुल-17) हिस्ट्रीशीटरों की विधि सम्मत व्यवस्था के अनुरूप परेड़ करायी गयी। परेड के दौरान सभी को अपने आचरण में सुधार लाने के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने एवं मेहनत मजदूरी कर शान्तिपूर्वक अपना जीवन यापन करने की हिदायत दी गयी साथ ही यह भी हिदायत दी कि अपने क्षेत्र के आस-पास यदि किसी प्रकार की अपराध/अपराधी की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं में उनके संलिप्त पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की भी चेतावनी दी गयी। हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व परेड निरन्तर जारी है।
यह भी पढ़ें - ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई के अस्पताल में किया एयरलिफ्ट