Uttarnari header

uttarnari

पुलभट्टा पुलिस ने अवैध तमंचों के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क



किच्छा की पुलभट्टा पुलिस ने अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को दो 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस ने बताया कि उक्त अवैध तमंचो को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से खरीद कर लाए थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। 

वही मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में समस्त थाना कोतवाली को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब की बरामद की धरपकड़ और गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए।  

यह भी पढ़ें - 'अपराधी रहें तैयार, सबका नंबर आएगा'- SSP

Comments