Uttarnari header

uttarnari

ऋषभ पंत ने मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी, जाना हाल

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रविवार को ऋषभ पंत का हाल चल पूछने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल में करीब एक घंटा क्रिकेटर ऋषभ पंत की माता सरोज पंत और बहन साक्षी पंत से मुलाकात की और पंत के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली और डॅाक्टरों से भी उनकी हेल्थ का अपडेट लिया।  इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पंत के इलाज में सरकार की ओर से जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी वो तत्काल की जाएगी। साथ ही कहा कि हादसे के बाद कई लोगों ने ऋषभ की मदद की थी। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ की जान बचाई। सरकार ने 26 जनवरी को उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया है।

आपको बता दें, बीते शनिवार को ही अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर भी बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिलने मैक्‍स अस्‍पताल पहुंचे थे। उन्‍होंने यहां ऋषभ पंत का हाल चाल जाना और बताया कि ऋषभ पंत हंस और बोल रहे हैं। वह पहले से काफी ठीक हैं। 

वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पंत के घायल होने के बाद रोडवेज चालक व परिचालक के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की थी। उन्हें परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की गुड सेमेरिटन स्कीम के तहत सम्मानित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - नव वर्ष के अवसर पर बालिकाओं के बीच पहुंचे CM धामी, काटा केक

Comments