Uttarnari header

uttarnari

सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत ने अपने पहले ट्वीट में रजत और निशु का किया धन्यवाद

उत्तर नारी डेस्क 

पिछले साल 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे। जिस के बाद उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल था। अब ऋषभ पंत ने ठीक होने के बाद पहली बार सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जहां ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए फैंस और मेडिकल टीम से मिले सहयोग के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया है, इसके साथ ही खास तौर पर बीसीसीआई और बोर्ड के सचिव जय शाह का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर करते हुए कहा है कि उनकी सर्जरी सफल रही है, हादसे के बाद पंत की जान बचाने वाले और उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले रजत कुमार और निशु कुमार के लिए पंत ने अलग ट्वीट कर दोनों का आभार जताया। 

पंत ने लिखा “मैं व्यक्तिगत रूप से सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता, लेकिन मुझे इन दो नायकों का शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्होंने हादसे के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रूप से अस्पताल पहुंचूं। रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद। मैं हमेशा आपका आभारी और ऋणी रहूंगा।” वहीं पंत ने बताया है कि उनके पैर की सर्जरी सफल रही है और अब उनकी वापसी का सफऱ शुरू हो चुका है।



Comments