उत्तर नारी डेस्क
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा विगत वर्षो की भँति मनाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह की तर्ज पर सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष भी दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिसकी थीम "स्वच्छता पखवाड़ा" रखी गयी गयी है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं गणेश लाल कोहली पुलिस उपाधिक्षक कोटद्वार ने दुपहिया व चौपहिया वाहनो को हरी झंडी दिखाकर 33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
जनपद के कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत चीता, हाईवे पेट्रोल, सिटी पेट्रोल, यातायात कर्मी एवं यातायात पुलिस के अधि/कर्मगण द्वारा रेली निकाली गयी। उक्त रैली नजीबाबाद चौक से रवाना होकर शहर में मुख्य चौराहों व मार्गों से होकर निकली। जागरुकता रैली के दौरान आमजन को यायातात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ट्रैफिक आई एप के बारे में जानकारी, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी न बैठाने, सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, वाहनों को पार्किग स्थलों पर ही पार्क करने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने एवं सड़क दुर्घटना में मदद करने वाले Good Samaritan स्कीम के बारे में जानकारी दी गयी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : अलग-अलग दो जगहों से शराब के साथ पकड़े तस्कर