उत्तर नारी डेस्क
गन्ना किसान संस्थान काशीपुर के तत्वधान से गन्ना विकास परिषद के किच्छा के ग्राम सतुईया में गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काशीपुर गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार ने लाल सड़न रोग के नुकसान की वजह से co 0238 के स्थान पर नवीन प्रजातियों सी ओ एल के 14201,cos 13235, co15023,CoPant 12221, CoPant 12226 की बुवाई करने के लिए कहा। डॉ सिद्धार्थ कश्यप ने लाल सडन व पोका बोइंग आदि तथा गन्ने के कीटो से बचाव के प्रबंधन पर कृषकों को जानकारी दी।
गोष्ठी में जयेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक महेंद्र यादव ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। प्रचार प्रसार प्रभारी रीना नौलिया गन्ने के लिए अति महत्वपूर्ण बिन्दुओ 5 टी पर फोकस करने के लिए कहा।
टाइम-या बुवाई का उपयुक्त समय, ट्रीटमेंट या बीज का शोधन, ट्राइकोडरमा या मित्र फंगस का खेतों पर गोबर में मिलाकर गन्ने में लाल सड़न जैसी बीमारियों से निजात, ट्रेंच विधि से गन्ने के बुवाई, टाप या गन्ने के ऊपरी भाग की बुवाई करने पर जोर दिया।
गोष्ठी में अध्यक्षता ताहिर द्वारा की गयी, सोहनलाल ,अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में कृषक व मो हसनैन, प्रताप, दिनेश समेत समस्त गन्ना स्टाफ उपस्थित थे तथा मंच का संचालन संस्थान के राजेश कुमार द्वारा किया गया।