उत्तर नारी डेस्क
कहा जाता है कि बेटा बाप के नक्शे कदम पर चलता है किन्तु यहां तो बाप ही बेटे को अपने नक्शे कदम पर चला रहा था वो भी नशा तस्करी के। परंतु इनके नक्शे कदम अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप राय द्वारा नशे के सौदागरों की गिरफ्तारी के लिए बिछाए जाल में फंस गए।
बता दें, भतरौजखान पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व मे पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर रात्रि चैकिंग के दौरान नगीना बिजनौर से आई। इसी दौरान कलयुगी बाप नसीर अहमद बेटे शाहनवाज की तस्कर जोड़ी को बाइक में चार लाख से अधिक कीमत के 27.30 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। बुरे काम का बुरा अंजाम होता ही है, जो इनके साथ भी हुआ।
यह भी पढ़ें - हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज