Uttarnari header

uttarnari

आज से बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, विभाग ने अलर्ट किया जारी

उत्तर नारी डेस्क


पहाड़ों पर बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी और मैदानों में बारिश से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। जहां शनिवार को प्रदेशभर में चटक धूप निकलने से मौसम साफ हो गया है। वहीं अब 23 जनवरी की रात से प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगडेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखण्ड में 24 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी होगी। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर जिलों के अधिकारियों एवं आम जनता को सतर्क किया है। वहीं, कुछ इलाकों में 21, 22 और 23 को हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहेगा। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर 24 से 28 जनवरी तक उत्तराखण्ड के कई जिलों में ज्यादा असर रहेगा।

यह भी पढ़ें - यमकेश्वर : मवेशी चुगाने गये दो व्यक्तियों पर बाघ ने किया हमला

Comments