Uttarnari header

uttarnari

यमकेश्वर : मवेशी चुगाने गये दो व्यक्तियों पर बाघ ने किया हमला

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली जानवर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं, उनके द्वारा किए जा रहे हमलों में मौत भी हो रही है। वहीं, अब ख़बर यमकेश्वर के ढोसन गाँव से है। जहां बाघ ने हमला कर दो व्यक्तियों को घायल कर दिया है। 

जानकारी अनुसार, ढोसन गाँव निवासी धाम सिँह पयाल और विनोद पयाल दोनों हीं गाँव  के नजदीक पाटी गदेरे तोक में मवेशी चुगाने गये थे, इस दौरान उन पर बाघ ने हमला कर दिया। जहां दोनों के हाथ और सर पर गंभीर चोटे आयी है। वहीं इलाज के लिए उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया हैं जहां अभी उनका इलाज चल रहा  है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सेना की परीक्षा में सफल नहीं होने पर युवक ने की आत्महत्या


Comments