उत्तर नारी डेस्क
किच्छा रुद्रपुर से पहुंची खाद्य निरीक्षक की टीम ने महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित एक तेल चक्की पर एक किसान के खाद्य तेल का सैंपल भर लिया। जिस पर आनन-फानन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने तमाम व्यापारियों को साथ लेकर खाद्य निरीक्षक टीम का भारी विरोध कर दिया तथा सैंपल भरने से रोक दिया। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज और खाद्य निरीक्षक टीम के साथ तीखी नोंकझोंक हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, एक किसान अपनी लाही का तेल निकलवाने के लिए तेल चक्की दुकान पर आया था। परन्तु अचानक पहुंची खाद्य निरीक्षक टीम ने किसान की लाही के तेल का सैंपल भर लिया तथा सैंपल सील करने की कार्यवाही शुरु कर दी। मौके पर पहुंचे व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजकुमार बजाज के भारी विरोध के कारण खाद्य विभाग की टीम को किसान के तेल का सैंपल भरने से रोक दिया गया।
यह भी पढ़ें- किच्छा में गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कृषकों को कीटों से बचाव की दी गयी जानकारी