उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को नशे/ ड्रग्स/मादक पदार्थ / कच्ची शराब के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए। दिनांक 06/01/2023 दौराने चैकिंग नदेली रोड बरी तिराहे पर अभियुक्त 1. सुखविन्दर सिह पुत्र सतपाल सिह निवासी ग्राम गुरुनानक नगरी गोठा थाना सितारगंज 2. हरपाल सिह पुत्र अवतार सिह निवासी उपरोक्त के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब व एक मोटर साईकिल बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा में गिरफ्तार अभियुक्तगण विरुद्ध FIR N0-01/2023 U/S 60/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभि0 के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. सुखविन्दर सिह पुत्र सतपाल सिह निवासी ग्राम गुरुनानक नगरी गोठा थाना सितारगंज
2. हरपाल सिह पुत्र अवतार सिह निवासी उपरोक्त
अपराधिक इतिहास अभियुक्त-
अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी-
1. 20 लीटर कच्ची शराब
2. एक मोटर साईकिल
गिरफ्तारी टीमः-
हे0कानि0 देवेन्द्र गोस्वामी , कानि0 गजेन्द्र , कानि0 अनिल कुमार ।
यह भी पढ़ें -