उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में 8 जनवरी को आयोजित हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इसकी पुष्टि एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने की है। पेपर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के ही सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर लीक कराया था। एसटीएफ ने अनुभाग अधिकारी, पत्नी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। संजीव चतुर्वेदी के पास से लीक प्रश्न पत्र की कॉपियां व प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गये 22 लाख 50 हजार रुपयों की बरामदगी भी हुई है।
गौर हो कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित हुई 8 जनवरी को पटवारी लेखपाल परीक्षा के लिए 1,58,210 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,14,071 ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षा आयोग ने प्रदेश में 498 केंद्रों पर कराई थी। लेकिन, पुलिस-प्रशासन और उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की तमाम सख्ती भी नकल माफिया के कारनामों पर रोक नहीं लगा पाई है। हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। कुल 35 छात्रों ने परीक्षा पेपर खरीदा था। आयोग ने आरोपी अनुभाग अधिकारी को निलंबित करते हुए पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द कर दी है। अब यह परीक्षा 12 फरवरी को दोबारा होगी। 12 फरवरी को प्रस्तावित सहायक लेखाकार परीक्षा अब 19 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी-
- मुख्य अभियुक्त- संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखंड, जनपद हरिद्वार
- राजपाल पुत्र स्व0 फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार
- संजीव कुमार पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कंट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
- रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार
- रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी
- मनीष कुमार निवासी गंगनहर कोतवाली रुड़की
- प्रमोद निवासी लक्सर
यह भी पढ़ें - जोशीमठ त्रासदी को लेकर सरकार ने उठाए ये कदम, पढ़ें