Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी, 2 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आया है। जहां बीते दिन 26 जनवरी को पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखेटी पीपलीपानी के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, रात के अंधेरे में कार अनियंत्रित हो गई। जिसके कारण कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान वाहन में कुल चार लोग सवार थे। इसमें से दो व्यक्ति 36 वर्षीय आशीष नेगी तथा 48 वर्षीय कृष्णा बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, वाहन में सवार दो अन्य व्यक्ति 42 वर्षीय कुलदीप बिष्ट तथा 40 वर्षीय विपिन भट्ट की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। 

बता दें, इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि लगभग साढ़े सात बजे शाम जखेटी पीपलीपानी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम व एसडीआरएफ तथा फायर सर्विस टीम द्वारा मौके पर पहुंची। जहां जवानों एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके बाद खाई से रेस्क्यू कर घायलो को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया। 


Comments