Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता से बची दुर्लभ "पहाड़ा" की जान

उत्तर नारी डेस्क 

जहां एक ओर देश के साथ-साथ पूरे प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम रही तो वहीं इस चकाचौंध से दूर घने जंगलों में अपने परिजनों से बिछड़ देर शाम एक हिरण थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत कस्बा भलस्वागाज में आ गया। बदहवास से घूम रहे हिरण को जल्दी ही कस्बे के आवारा कुत्तों ने घेर कर, जगह-जगह से नोचकर लहूलुहान कर दिया।

रोज की भांति कस्बा भलस्वागाज में गश्त पर निकले सब इंस्पेक्टर संजय पूनिया व है0का0 नूर हसन को जानकारी मिलने पर इनके द्वारा बिना देरी किए तेजी से मौके की तरफ जाते हुए स्थानीय लोगों को भी सूचित किया गया। जिस कारण मौके पर पहुंचते-पहुंचते काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। 

चौतरफा आवारा कुत्तों से घिरा असहाय हिरण, जो बुरी तरह से हांफ रहा था और जगह-जगह से लहूलुहान था, को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हरिद्वार पुलिस द्वारा आँचल डेरी के पास आवारा कुत्तों से बचाकर पकड़ा व सुरक्षित किया गया। 

झबरेड़ा थाना पुलिस की सूचना पर मौके पर आए, वन दारोगा पंकज शर्मा द्वारा बताया - "हिरण की ये दुर्लभ प्रजाति 'पहाड़ा' जंगलों में विशेष जगहों में रहती है। इस प्रजाति के हिरण सिर्फ अपने झुंड में ही रहना पसंद करते हैं। हम घायल हिरण को ले जाकर जंगल में इसके परिवार (प्रजाति) के मध्य ही छोड़ेंगे। हो सकता है किसी जंगली जानवर द्वारा इनके झुंड पर अटैक किया गया हो और यह अलग हो गया हो...आप लोगों ने अच्छा काम किया"
दिन प्रतिदिन लगातार कम हो रहे जंगलों के बीच अगर आपको भी कभी किसी बेजुबान की मदद का मौका मिले तो अपनी परिस्थितिनुसार कृपया मदद जरूर करें।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : फरवरी में होगा बर्ड वाचिंग फेस्टिवल, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम


Comments