Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेटशीट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इस साल वर्ष 2023 के लिए परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। बता दें, बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी। 15 अप्रैल से मूल्यांकन और 25 से 31 मई के मध्य परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। 

वहीं, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच होंगी। बैठक में परिषद के सभापति आरके कुंवर, सचिव डॉ. नीता तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक अंबा दत्त बलोदी एवं परीक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

वहीं, बोर्ड परीक्षा 2023 के 40 एकल और 1210 मिश्रित समेत कुल 1250 परीक्षा केंद्रों पर 2,59,340 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 1,32,104 और इंटरमीडिएट के 1,27,236 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : जमीन बेचने के नाम पर 1 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

Comments