Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : पिता ने पुत्र के लिए बनवाया स्टेडियम, उसी स्टेडियम में पुत्र ने जड़ डाला शानदार शतक

उत्तर नारी डेस्क 

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सीजन जारी है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल और उत्तराखण्ड के बीच मुक़ाबला देहरादून के ‘अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम’ में खेला गया। रणजी ट्रॉफी में बंगाल की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन ने की। इस मैच की रोचक बात यह है कि कप्तान अभिमन्यु (27 वर्षीय) ने दून के जिस मैदान पर शतक जड़ा, उसका निर्माण उनके ही पिता रंगनाथन परमेश्वरन ईश्वरन ने 2005 में बेटे के सपने को साकार करने के लिए कराया था।

बता दें, अभिमन्यु ईश्वरन के पिता ने देहरादून में एक बड़ी जमीन खरीदी और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम नामक प्रथम श्रेणी क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए अपनी जेब से बहुत बड़ी राशि खर्च की। वहीं, बीते मंगलवार को अभिमन्यु ने इस मैच में 128 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अभिमन्यु फिलहाल बंगाल की टीम से खेल रहे हैं और उनका चयन टीम इंडिया के लिए हुआ है लेकिन उन्हें अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है। 

गौर हो कि, अभिमन्यु ने मैच से पहले इस स्टेडियम को लेकर कहा कि "मेरे लिए एक ऐसे मैदान पर रणजी खेल खेलना एक गर्व की बात है जहां मैंने एक युवा लड़के के रूप में अपना सारा क्रिकेट सीखा है। यह उनके पिता के प्यार और कड़ी मेहनत का परिणाम है और घर पर लौटना हमेशा एक शानदार अहसास रहता है, लेकिन एक बार जब आप मैदान पर होते हैं, तो ध्यान बंगाल के लिए खेल जीतने पर होता है।"

यह भी पढ़ें - CM धामी ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का किया शुभारंभ, युवक मंगल दलों-महिला मंगल दलों को किया सम्मानित


Comments