Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड परिवहन विभाग मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ स्थानांतरण नहीं करने पर पूरे प्रदेश मे करेंगे कार्य बहिष्कार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने दुर्गम जनपद के कार्मिकों के स्थानांतरण नहीं किए जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी देते हुए कहा है कि लंबी अवधि से दुर्गम में तैनात कार्मिकों के स्थानांतरण ना होने से स्थानांतरण के पात्र कार्मिकों के मनोबल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। प्रदेश में कार्मिकों के स्थानांतरण हेतु उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 के लागू होने से दूरस्थ एवं दुर्गम में कार्यरत कार्मिकों को भी सुगम कार्यालयों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होना चाहिए था।  

दुर्गम में तैनात कार्मिकों का कहना है कि विगत अक्टूबर माह में 02 संवर्ग के स्थानांतरण कर दिए गये जबकि अन्य किसी भी संवर्ग के स्थानांतरण नहीं किए गये। जिसके लिए मुख्य सचिव की समिति से परिवहन विभाग द्वारा वर्तमान में 15 दिन का समय स्थानांतरण हेतु और ले लिया गया है तथा इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा भी अनुमोदन दे दिया गया है। परन्तु इसके बावजूद परिवहन विभाग द्वारा स्थानांतरण नहीं करना, कार्मिकों में रोष बढ़ा रहा है। जिस कारण उत्तराखण्ड परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने परिवहन सचिव को भेजे ज्ञापन में कहा है कि सभी कार्मिकों को एक समान व न्यायोचित लाभ देने के लिए यदि दूरस्थ एवं दुर्गम में तैनात कार्मिकों का स्थानांतरण पात्रता के आधार पर नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग के कार्यालयों को हड़ताल व कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें - मकर संक्रांति का क्या है पौराणिक एवं वैज्ञानिक महत्व, जानिए 10 कारण


Comments