Uttarnari header

uttarnari

बस ड्राइवर की सूझबूझ और पुलिस के सहयोग से सभी यात्री पहुंचे सुरक्षित घर

उत्तर नारी डेस्क 

कल (आज) देर रात्रि समय लगभग 12:00 बजे हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सुनसान जगह दिल्ली से ऋषिकेश जा रही एक हरियाणा नंबर की बस का पहिया अचानक ढीला हो गया जिस पर ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को धीरे-धीरे रोका और सभी यात्री बस से बाहर आकर खड़े हो गए। सुनसान जगह, तेज रफ्तार से आ-जा रही गाड़ियों और रात्रि का नावक्त होने से इन परेशान यात्रियों के लगातार मदद हेतु निवेदन/चिल्लाने/आग्रह करने पर भी, मदद नहीं हो पा रही थी।

रात्रि गश्त में वहां से गुजर रहे कोतवाली मंगलौर SHO तेज आवाज सुनकर, कोहरे और कड़ाके की ठंड में बाहर सड़क पर चिल्ला रहे यात्रियों के पास गए और उनका हालचाल जाना सभी यात्री काफी घबराए हुए थे, यात्रियों में बच्चे व महिलाएं भी थे जो काफी घबराए हुए थे, उनको दिलासा और सुरक्षा प्रदान की गई। तत्काल निर्णय लेते हुए मौके पर एक गाड़ी मैकेनिक गुलाम अली को अथक प्रयासों के बाद, आवश्यक उपकरणों समेत सुरक्षित लाने/छोड़ने की शर्त पर, बुलाया गया।

ठंड और तेज हवाओं के बीच लगभग 1 घंटे की मेहनत के बाद गाड़ी ठीक करा कर यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित और सुनहरी याद के साथ रवाना किया गया। इस कार्य में विशेष रूप से pc-7 के चालक कॉन्स्टेबल  विक्रांत शर्मा, होमगार्ड रामलाल और होमगार्ड नेकूपाल तथा एचपी टू के कांस्टेबल अजय भारद्वाज का विशेष सहयोग रहा और सबसे ज्यादा सहयोग कार मैकेनिक गुलाम अली का रहा जो इतनी ठंड में रात को हरिद्वार पुलिस टीम के बुलाने से सहायता हेतु नि:शुल्क मौके पर आए और बस को ठीक किया गया। सभी यात्रियों ने उत्तराखण्ड पुलिस के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।



Comments