उत्तर नारी डेस्क
जनपद की श्रीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 10.02.2023 को थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग भक्तिप्रसाद रेगमी पुत्र देवी प्रसाद, निवासी महदगांव, थाना जुमला जनपद जुमला नेपाल, हाल निवासी बजीरों का बाग श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल को नैथाणा पुल श्रीनगर के पास से वाहन संख्या UK09B 3642 (स्कूटी) में 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की यशस्वी पुरोहित ने JEE मेंस में लहराया परचम, पाए 99.23 परसेंटाइल