उत्तर नारी डेस्क
10 वर्षीय बालक के साथ यौन उत्पीड़न मामले में लगातार फरार चल रहा नामजद अभियुक्त कल्लू को S.O.G. रुड़की एवं स्थानीय थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने अथक प्रयास के पश्चात दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्त के खिलाफ थाना बहादराबाद में मु0अ0स0 271/22 धारा 377, 323 I.P.C. की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
उक्त प्रकरण के अतिरिक्त अभियुक्त कल्लू के खिलाफ दहेज अधिनियम में कोतवाली रानीपुर एवं पशु क्रुरता अधिनियम में थाना मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल में भी मुकदमें दर्ज हैं।